पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर ने दिनांक 10/4 /19 से वांटेड आरोपी शातिर शराब तश्कर को दबोचा " alt="" aria-hidden="true" />। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मध्य निवेदिता गुप्ता ,सी एस पी महाराजपुरा रवि भदौरिया के निर्देशन व टी आई हजीरा आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी श्याम कोरी पुत्र गनपत उम्र 40 वर्ष निवासी बीड़ी कॉलोनी शताब्दीपुरम ग्वालियर को गिरफ्तार किया ।दिनांक 10/4/19 को CNG पेट्रोल पंप अकबर पुर रोड पर आरोपी गोविंद भदौरिया व श्याम कोरी निवासी गण बीड़ी कॉलोनी शताब्दीपुरम ग्वालियर एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर MP07ND4828से एक बोरी में 300 क्वाटर देशी शराब मशाला लेकर जा रहे थे जो पुलिस चेकिंग देखकर पकड़े जाने के भय से मोटर साइकिल व शराब छोड़ कर भाग गए ।शराब कीमती 24000 रुपये व मोटर साइकिल जब्त कर पुलिस थाना हजीरा पर अपराध क्रमांक 142/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।गोविंद भदौरिया को दिनांक 11/1/20 को गिरफ्तार किया गया था किंतु श्याम कोरी 10/4/19 से फरार चल रहा था जो ओरछा भाग गया था जिसे आज गिरफ्तार किया गया ।जब्त शुदा मोटर सायकिल का मालिक भी श्याम कोरी है ।गोविंद भदौरिया व श्याम कोरी दोनों मिलकर अवैध शराब का कारोबार बीड़ी कॉलोनी शताब्दी पुरम महाराज पुरा में करते हैं ।गोविंद भदौरिया पर शहर के कई थाना में अपराध दर्ज हैं ।गोविंद भदौरिया अभी जेल में हैं। टीम में एस आई अवधेश सिंह कुशवाह ,ए एस आई सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह , प्रधानआरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ,राजेश शर्मा ,आरक्षक जनक सिंह व गिरजा शंकर शामिल थे।मुख्य भूमिका प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की रही ।
40 वर्ष निवासी बीड़ी कॉलोनी शताब्दीपुरम ग्वालियर को गिरफ्तार किया