उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय आलमपुर मे युवा संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित
 

















6.5 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय स्नातक महाविद्यालय आलमपुर का मंत्री श्री पटवारी ने किया लोकार्पण
उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय आलमपुर मे युवा संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित
भिण्ड 

 

 

 



    मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी एवं सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री श्री गोविन्द सिंह के मुख्यातिथ्य में आज शासकीय स्नातक महाविद्यालय आलमपुर का लोकार्पण हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय मे छात्र/छात्राओं के साथ युवा संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित किया।
    कार्यक्रम में सेवढा विधायक श्री घनशायम सिंह, कालापीपल विधायक श्री कुनाल चौधरी, श्री अनुरुद्ध प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक के प्रषासक श्री राजाबाबू सेंगर, इफको म.प्र. संचालक श्री अमित प्रताप सिंह सहित छात्र/ छात्राएँ, प्रोफेसर, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि व्यक्ति, समाज, प्रदेश एवं देश के विकास के लिए बेहतर शिक्षा अतिआवश्यक है। शिक्षा ही वह मार्ग है जिस पर चलकर व्यक्ति अपने जीवन में शिखर पर पहुँचता है। मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा को और बेहतर करने के लिए शासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसमें पीएससी के माध्यम से सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति जैसे कई अन्य निर्णय लिए है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश में उच्च शिक्षा के स्तर को लगातार बेहतर करना है